कनाडा के उप विदेश मामलों के मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय समिति से कहा कि उन्होंने अमेरिका के एक अखबार को बताया है कि पूरी साजिश अमित शाह ने रची है।
मंगलवार से पहले, कनाडाई अधिकारी रिकॉर्ड पर सिर्फ यह कह रहे थे कि साजिश के पीछे "भारत सरकार में उच्चतम स्तर" से है। लेकिन पहली बार खुलकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया गया है। वॉशिंगटन पोस्ट में अमित शाह का नाम आते ही अलगाववादी सिख संगठनों ने अमित शाह पर मुकदमा चलाने की मांग की है। सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बयान में कहा, "अमित शाह ने भारत की सीमाओं से बाहर खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं को पकड़ने और खत्म करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों को हथियार बना दिया है।"
कनाडा ने अक्टूबर के मध्य में भारतीय राजनयिकों को कनाडा की धरती पर 2023 में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ते हुए निष्कासित कर दिया। भारत ने कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का भी आदेश दिया।
इससे पहले कि कनाडा संजय वर्मा पर आगे की कार्रवाई कर पाता, भारत सरकार ने वर्मा और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया। क्योंकि उनके नाम भी लिये गये थे।