loader
फाइल फोटो

आयुष्मान भव अभियान के जरिए 35 करोड़ नए लोगों का बनेगा कार्ड

केंद्र सरकार 2024 तक आयुष्मान भव अभियान के जरिए 7 करोड़ नए परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 35 करोड़ नए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा है। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने  2018 में 10.74 करोड़ ऐसे परिवार यानी करीब 50 करोड़ लोगों को चिह्नित किया था जिन्हें आयुष्मान योजना के दायरे में लाना था। अब इस योजना के तहत आयष्मान लाभार्थियों की संख्या में उन लोगों को भी जोड़ने की बात कही जा रही है जो 2011 के बाद नई जनगणना नहीं होने से कहीं दर्ज नहीं किए गए हैं। 
एक अनुमान के मुताबिक ऐसे दो करोड़ परिवार यानी करीब 10 करोड़ लोग हैं।अब तक करीब 25 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सरकार अगले 2 अक्तूबर तक आयुष्मान लाभार्थियों का कुल आंकड़ा बढ़ाकर 60 करोड़ करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक नए लाभार्थियों में कचरा उठाने वाले, भिखारी, घरेलू नौकर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, हेल्पर, पेंटर, राजमिस्त्री आदि को शामिल किया जाएगा। 
ताजा ख़बरें

5 लाख की मुफ्त चिकित्सा देता है आयुष्मान

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 'आयुष्मान भव' अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि 'आयुष्मान भव' एक अभियान है और प्रधानमंत्री न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में मानव जाति की सेवा के लिए जाने जाते हैं। 

मंडाविया ने कहा कि पीएम मोदी ने 60 करोड़ लोगों को 5 लाख की मुफ्त चिकित्सा सहायता की गारंटी दी है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शोषित और वंचित आबादी और महिलाओं के हित के लिए काम किया है। इसलिए हमने 17 सितंबर से 'आयुष्मान भव' चलाने का फैसला किया है। 
आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित केंद्र की प्रमुख योजना है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस अभियान के तहत, हम स्वास्थ्य लक्ष्य सेवाओं को बढ़ावा देंगे। भारत सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक इच्छित लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाएंगे। 
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की बेहतर पहुंच बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को और अधिक बार चलाएंगे। 

क्या है 'आयुष्मान भव' अभियान ?

हिंदुस्तान टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 'आयुष्मान भव' अभियान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पूरे भारत में 17 सितंबर को शुरू किया जाने वाला एक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान है। जो एक पखवाड़े तक चलेगा।
इस अभियान में तीन प्रमुख घटक शामिल हैं जिसमें आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा शामिल है। कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे देश में स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच को बढ़ाना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना है। सरकार 2024 को लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ना चाहती है। 

देश से और खबरें

आयुष्मान मेलों में बनवा सकते है कार्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर से आयुष्मान भव अभियान शुरू करेंगी। वहीं 'आयुष्मान भव' अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर क बीच आयुष्मान योजना से जुड़े सभी 1.17 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले लगाए जायेंगे। इसमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के साथ ही मध्यम वर्ग का भी निःशुल्क इलाज हो सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक योग्य पात्रों के इसमें तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में भी ऐसे कैंप लगाए जायेंगे।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें