वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ को लेकर अच्छा-खासा विवाद खड़ा हो गया है। मध्य प्रदेश के एक बीजेपी नेता की ओर से इस सीरीज के द्वारा हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पर रीवा में नेटफ़्लिक्स के दो अफ़सरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हो गया है।
‘ए सूटेबल ब्वॉय’: मंदिर में किसिंग सीन, नेटफ्लिक्स के अफ़सरों पर FIR
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इस सीरीज के द्वारा हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पर रीवा में नेटफ़्लिक्स के दो अफ़सरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हो गया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ नाम की वेब सीरीज में एक मंदिर में किसिंग सीन फ़िल्माए गए हैं। उन्होंने कहा था कि यह एक धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। किसिंग सीन का वीडियो भी ट्विटर पर डाला गया था और इसे लेकर हंगामा भी हुआ था।