केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से बैंकों को 18,000 करोड़ रुपये की राशि वापस कर दी गई है। केंद्र ने यह बात तब कही जब सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को दिए गए व्यापक अधिकार के मामले में सुनवाई हो रही थी। ईडी को दी गई अधिक शक्तियों को चुनौती दी गई है और इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएँ दायर की गई हैं। इनमें दलील दी गई है कि इनको अधिक अधिकार देने से इसका दुरुपयोग हो सकता है।
माल्या, नीरव, मेहुल से लेकर बैंकों को 18,000 करोड़ लौटाए: केंद्र
- देश
- |
- 23 Feb, 2022
केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को व्यापक अधिकार क्यों दिए हैं और इसको लेकर आपत्ति क्यों की गई है? जानिए, इसकी सुनवाई के दौरान विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का ज़िक्र क्यों किया?

इसी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का ज़िक्र किया।