कोरोना टीके की कमी और टीकाकरण कार्यक्रम रुक जाने के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के तमाम आरोपों को 'अर्द्ध सत्य', 'बिल्कुल झूठ' और 'तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया तथ्य' क़रार दिया है।
कोरोना टीके की कमी को कोरा झूठ बताया केंद्र ने, राज्यों के तमाम आरोप खारिज
- देश
- |
- 27 May, 2021
कोरोना टीके की कमी और टीकाकरण कार्यक्रम रुक जाने के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के तमाम आरोपों को 'अर्द्ध सत्य', 'बिल्कुल झूठ' और 'तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया तथ्य' क़रार दिया है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक बयान जारी कर सात बिन्दुओं में सफाई दी है और कहा है कि 'मिथ तोड़ने के लिए' ये बातें कहना ज़रूरी है।