कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कोई भी मजदूर सड़क पर नहीं है और सभी को शेल्टर होम में भेज दिया गया है। इस मामले में अधिवक्ता ए.ए. श्रीवास्तव की ओर से याचिका दायर कर कोर्ट से महानगरों से पलायन कर रहे मजदूरों को खाना और शेल्टर उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।