आलंद में 6018 फर्जी वोट मामले में क्या कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अपने ही दावों पर फँस गए हैं? राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी यानी सीईओ ने दावा किया कि आलंद फर्जी वोट मामले में सारी जानकारी 2023 में ही सीआईडी को दे दी गई थी। लेकिन चौंकाने वाला खुलासा यह है कि इसी कर्नाटक सीईओ ने 2025 में भी ईसीआई को बार-बार पत्र लिखकर वही जानकारी मांगी! कम से कम कांग्रेस ने तो यही दावा किया है। इसने तो कर्नाटक सीईओ के हस्ताक्षर किए हुए दस्तावेज भी जारी कर दिए। कांग्रेस ने पूछा है कि कर्नाटक सीईओ के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सही हैं या फिर राहुल के आरोपों पर बिना हस्ताक्षर वाले दिए गए जवाब? क्या यह जांच में देरी की साजिश है?