पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की एक विशेष कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की इजाजत दे दी है। चिदंबरम 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आईएनएक्स मीडिया मामला: ईडी को मिली चिदंबरम की गिरफ़्तारी की इजाजत
- देश
- |
- 15 Oct, 2019
सीबीआई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की इजाजत दे दी है। चिदंबरम फ़िलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

चिदंबरम के परिवार ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनके बारे में दिखाई जा रही तमाम ख़बरें मनगढंत, बग़ैर पड़ताल के और बेबुनियाद आरोपों पर आधारित हैं। परिवार की ओर से जारी की गई चिट्ठी में पूर्व वित्त मंत्री को दानव की तरह पेश करने के लिए सरकार को ज़िम्मेदार बताया गया था। कार्ती चिदंबरम ने सरकार पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार इस मामले में कोई सबूत तो पेश करे।
","keywords":["INX Media Case"]}