भारत और चीन के बीच संबंध अक्सर कटुता भरे रहे हैं। सीमा पर दोनों देशों के सैनिक भी जब-तब आमने-सामने आ जाते हैं। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, लेकिन अब दोनों देशों को रिश्तों को लेकर चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा है कि चीन संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास के माध्यम से भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है।