भारत ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के कश्मीर पर दिए गए बयान को खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है और चीन सहित अन्य देशों को इस पर प्रतिक्रिया देने का कोई हक नहीं है। चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में हुई ओआईसी की हालिया बैठक में कहा था, “कश्मीर पर हमने फिर से कई इसलामिक दोस्तों की बात सुनी है और चीन भी ऐसी ही आशा रखता है।”