भारत ने शुक्रवार को चीन को कड़ा और साफ संदेश दिया कि जब तक सीमाई इलाकों में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते। चीन के विदेश मंत्री वांग यी अपने भारत दौरे के दौरान दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले। दोनों नेताओं के बीच लगभग 3 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान एस. जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के रिश्ते तभी सामान्य हो सकते हैं जब सीमाई इलाकों में शांति कायम हो।