चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री 2019-20 के बजट के किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने में असफल रहीं और इस बात का कोई भरोसा नहीं है कि वह 2020-21 में तय किये गये लक्ष्यों को हासिल कर पायेंगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं विकासोन्मुखी और किसान हितैषी बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूती देगा।