दिल्ली और एनसीआर के इलाकों  में सीएनजी की कीमत 2 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 75.61 रुपए प्रति किलो हो गई है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 78.17 रुपए प्रति किलो हो गई है। गुड़गांव में यह 83.94 रुपए प्रति किलो पर मिल रही है। नई कीमतें शनिवार से ही लागू हो गई हैं। 
फिर महंगी हुई सीएनजी, 2 रुपए प्रति किलो बढ़े दाम
- देश
 - |
 - 21 May, 2022

 
महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच घरेलू गैस का सिलेंडर और सीएनजी के भी महंगा होने से आम जनता पर महंगाई की और मार पड़ेगी। 

इससे पहले 15 मई को सीएनजी में 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी। उस वक्त दिल्ली-एनसीआर में ऑटो ड्राइवर्स ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है।
ऑटो ड्राइवर्स का कहना था कि उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा वाहन में ईंधन भराने में चला जाता है और किराया बढ़ाने पर लोग इसका विरोध करते हैं, ऐसे में उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।






















