बढ़ती महंगाई के बीच 19 किलो वाले कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के रेट 1 मई से 102.50 रुपये बढ़ गए हैं। इस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2355.50 रुपये होगी। अभी तक यह 2253 रुपये का मिल रहा था। इसी तरह 5 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर का रेट अब 655 रुपये हो गया है। पेट्रोल-डीजल महंगा होने की वजह से महंगाई वैसे ही आसमान छू रही है। लेकिन कमर्शल एलपीजी सिलेंडर की बढ़ोतरी का असर भी आखिरकार उपभोक्ता के जेब पर ही पड़ना है।
सरकार ने 1 अप्रैल 2022 को 19 किलो वाले कमर्शल एलपीजी के रेट में 250 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 1 मार्च को भी 105 रुपये की बढ़ोतरी कमर्शल सिलेंडर में की गई थी।






















