सत्तारूढ़ बीजेपी यदि हिन्दू राष्ट्रवादी नीतियों पर इसी तरह चलती रही तो आम चुनाव के पहले भारत में दंगे भड़क सकते हैं। अमेरिका की चोटी की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने सीनेट की सेलेक्ट कमेटी को दी गई अपनी रिपोर्ट में यह आशंका जताई है। इस कमेटी में सीआईए निदेशक जीना हैसपेल, एफ़बीआई निदेशक क्रिस्टोफ़र रे और रक्षा ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख रॉबर्ट एशली भी थे। यह रिपोर्ट दुनिया के अलग-अलग देशों में बारे में गुप्त जानकारियाँ इकट्ठी कर तैयार की गई। नेशनल इंटेलीजेन्स के निदेशक डैन कोट्स ने यह रिपोर्ट सेलेक्ट कमेटी को सौंपी।
लोकसभा चुनाव के पहले क्या भड़क सकते हैं दंगे?
- देश
- |
- 30 Jan, 2019
अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेसियों ने सीनेट को दी गई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि भारत में आम चुनाव से पहले दंगे भड़क सकते हैं।
