क्या ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस चंदा के लिए अभियान चलाए और वो पैसे बीजेपी के पास चला जाए? यह सवाल तब उठने लगे जब कांग्रेस के डोनेट फॉर देश अभियान शुरू करते ही 'खेल' हो गया। कांग्रेस द्वारा घोषित लिंक पर क्लिक करते ही बीजेपी का डोनेशन वाला पेज खुलने लगा।