कांग्रेस अघ्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के होसापेटे में पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 सालों से लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन हमारा भारत अब अकेला पड़ गया है! पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 151 विदेश यात्राएं की हैं और 72 देशों का दौरा किया है। इनमें से 10 बार वे अमेरिका गए हैं। फिर भी मोदी सरकार की विदेश नीति के तहत हमारा देश अकेला खड़ा है। क्या प्रधानमंत्री का काम सिर्फ विदेश जाकर फोटो खिंचवाना है?

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर का लोन देकर मदद की है। जब हमारी बहादुर सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, तब अचानक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई।

खड़गे ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम को "मैंने मध्यस्थता" करके करीब 7 बार करवाने की बात कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमारे देश का अपमान किया है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में पूरा देश एकजुट था, लेकिन मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों के बारे में देश की जनता को अभी तक स्पष्टता न देकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने सरकार की कथित "अपरिपक्वता" और "लापरवाही" की आलोचना करते हुए सीमा पर बढ़ते तनाव और हाल की कूटनीतिक गलतियों पर गंभीर सवाल उठाए। खेड़ा ने सरकार से जवाबदेही और राजनेता की तरह व्यवहार करने की मांग की, साथ ही कई गंभीर सवाल पूछे, जिनका जवाब सरकार को देना होगा।

पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि जब पूरा देश दुख और एकजुटता में एक साथ खड़ा है, और सीमाओं पर सुरक्षा तनाव चरम पर है, तब बीजेपी सरकार "हैरान करने वाली अपरिपक्वता और लापरवाह रवैये" के साथ व्यवहार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जवाबदेही और राजनेता के गुणों को प्रदर्शित करने के बजाय "खोखली शेखी और भटकाने वाली रणनीतियों" के पीछे छिप रही है।

खेड़ा ने कहा, "हम, एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, हमेशा अपनी सेनाओं के साथ बिना किसी समझौते के मजबूती से खड़े रहे हैं, लेकिन जब सरकार उन लोगों को विफल करती है जिनकी रक्षा करने की शपथ वह लेती है, तब हम चुप नहीं रह सकते।"

कांग्रेस के सवाल





खेड़ा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सेनाओं का पूरा समर्थन करती है, लेकिन सरकार की कूटनीतिक भूलों, खराब खुफिया प्रबंधन और गलत प्राथमिकताओं की वजह से सेना को कमजोर करने की नीति की आलोचना करती रहेगी। उन्होंने कहा, "हम अपनी सेनाओं को सलाम करते हैं, न कि उस सरकार को जो अपनी गलतियों से उन्हें कमजोर करती है।"

कांग्रेस ने एक बार फिर मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाएं और संसद का विशेष सत्र आयोजित करें, ताकि सरकार को पूर्ण सत्य देश के सामने रखने के लिए मजबूर किया जाए। खेड़ा ने कहा, "भारत को जवाब चाहिए, न कि नाटकबाजी।"

पवन खेड़ा का यह बयान बीजेपी सरकार पर सीमा सुरक्षा और कूटनीतिक प्रबंधन में कथित विफलताओं को लेकर एक गंभीर हमला है। कांग्रेस ने सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए यह स्पष्ट किया है कि वह सेना के साथ मजबूती से खड़ी है, लेकिन सरकार की गलतियों पर चुप नहीं रहेगी। यह बयान न केवल बीजेपी के लिए एक राजनीतिक चुनौती है, बल्कि देश में राष्ट्रीय सुरक्षा और जवाबदेही के मुद्दे पर एक व्यापक बहस को भी जन्म दे सकता है।