बिहार SIR पर शुक्रवार के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को कांग्रेस ने 'वोट चुराने वालों' के मुँह पर क़रारा तमाचा क़रार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आधार को दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने, जमा किए गए दस्तावेजों की पावती देने, प्रभावित व्यक्तियों के अब ऑनलाइन आवेदन दायर करने देने और राजनीतिक दलों को लोगों को दावे दायर करने में सहायता देने को कहा है। अदालत के आज के फ़ैसले के बाद कांग्रेस ने कहा है कि यह फ़ैसला हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों की जीत है।
SC का SIR फैसला वोट चोरों के मुंह पर तमाचा, ECI के घातक हमले से लोकतंत्र बचा: कांग्रेस
- देश
- |
- 22 Aug, 2025
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के SIR फैसले को ऐतिहासिक बताया। पार्टी का कहना है कि यह वोट चोरों के लिए तमाचा है और चुनाव आयोग के क्रूर हमले से लोकतंत्र की रक्षा हुई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नियमों में उलझाकर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट रहा था, जिंदा लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा रहा था और गरीबों से वोट देने का अधिकार छीन रहा था। कांग्रेस पार्टी ने बिहार में विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला लोकतंत्र पर निर्वाचन आयोग के घातक हमले को विफल करने वाला है।