कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है! 2024-25 में भारत ने 67 लाख टन दालों का आयात किया, जिसमें सस्ती पीली मटर ने किसानों की कमर तोड़ दी। आयातित पीली मटर की क़ीमत क़रीब 3500 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि घरेलू दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल है। इस भारी अंतर के कारण घरेलू दालें बाजार में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि पीली मटर पर आयात शुल्क हटने से अडानी समूह को मुनाफा हुआ, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के किसानों का नुकसान।
दालों के आयात से किसानों को नुक़सान, अडानी समूह को फायदा: कांग्रेस
- देश
- |
- 8 Oct, 2025
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है कि पीली मटर पर आयात शुल्क हटाने के फ़ैसले से देश के किसानों को भारी नुकसान हुआ, जबकि अडानी समूह को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचा।

जयराम रमेश और गौतम अडानी
जयराम रमेश ने बताया कि दिसंबर 2023 में खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पीली मटर पर 50% बेसिक कस्टम ड्यूटी को अस्थायी रूप से हटा दिया था। हालाँकि, किसानों और कृषि विशेषज्ञों की बार-बार अपील के बावजूद इस छूट को न केवल जारी रखा गया, बल्कि इसे मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है। रमेश ने इस फ़ैसले को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार की 'मोदानी-निर्भर भारत' की नीति को दिखाता है।