लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें रोजगार, कल्याण और धन पर फोकस किया गया है। पार्टी ने घोषणापत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। अपने घोषणापत्र में पार्टी ने महिलाओं के लिए नकद हस्तांतरण, रोजगार के अवसर और जाति जनगणना पर ध्यान केंद्रित किया है। इसका फोकस 'न्याय के पांच स्तंभों' पर है।