पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों, बढ़ती महंगाई और महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसके तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली के विजय चौक में धरना दिया तो कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने भी प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई, युवक कांग्रेस समेत कांग्रेस के तमाम फ्रंटल संगठन मैदान में आ गए हैं और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।