पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद से लेकर संसद परिसर तक में प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में काम रोको प्रस्ताव का नोटिस दिया।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का संसद के अंदर-बाहर प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस ने बुधवार को बढ़ती पेट्रोल कीमतों का मुद्दा संसद के अंदर और बाहर उठाया। सदन के अंदर बढ़ती कीमतों के पोस्टर तक लहराए। कांग्रेस का विरोध अभी भी जारी है। पेट्रोल की कीमतें दो दिन में एक रुपया 60 पैसे बढ़ चुकी है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम इस अनुचित मूल्य वृद्धि के खिलाफ संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। सरकार इस मूल्य वृद्धि से 10,000 करोड़ रुपये लूट रही है।