अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वत देने की योजना बनाने का आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने पीएम मोदी और अडानी के संबंधों को लेकर जोरदार हमला बोला। इसने कहा कि न्यूयॉर्क के पूर्वी ज़िले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा गौतम अडानी और उनसे जुड़े अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाना 'मोदानी घोटालों' की संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी जांच की मांग को सही ठहराता है। कांग्रेस पिछले साल जनवरी से विभिन्न 'मोदानी घोटालों' की जेपीसी जांच की मांग कर रही है।
मोदानी घोटालों की जेपीसी जांच की मांग सही साबित हुई: कांग्रेस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका में गौतम अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भारत में एक बड़ा पावर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की योजना बनाई।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनके और 'उनके पसंदीदा व्यवसायी' के बीच आंतरिक सांठगांठ का आरोप लगाया। इसने कहा है, 'आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी। जब इस मामले की जांच होने लगी तो जांच रोकने की साजिश भी रची गई। अब अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है। अजीब बात है... कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।