पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी से डरते हैं। कांग्रेस की यह टिप्पणी तब आयी है जब प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' के जवाब में अधिकतर समय पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, गांधी-नेहरू परिवार और कांग्रेस को ही कोसते रहे। प्रधानमंत्री ने महंगाई से लेकर, देश के बंटवारे, अनुच्छेद 370 आदि तमाम समस्याओं के लिए नेहरू और कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राहुल गांधी पर हमला किया। इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।