प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 21 सितंबर की शाम को देश को संबोधित किया। उनका भाषण मुख्य रूप से सोमवार 22 सितंबर से लागू होने जा रहे जीएसटी सुधारों पर था। लेकिन विपक्ष ने मोदी के भाषण को खारिज कर दिया। कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर मोदी के भाषण को तथ्यात्मक रूप से जनता को गुमराह करने वाला बतया। कांग्रेस ने पिछले 11 वर्षों में जीएसटी की वसूली की याद दिलाई। आप ने कहा कि विदेशी वस्तुएं इस्तेमाल करने वाला प्रधानमंत्री स्वदेशी पर भाषण दे रहा है। सबसे रोचक प्रतिक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रही।