कांग्रेस ने जिसे 'ग्रीन लेज़र' बताकर राहुल गाँधी की जान पर ख़तरे की आशंका जताई उसको गृह मंत्रालय ने कांग्रेस के ही एक फ़ोटोग्राफ़र के मोबाइल की 'ग्रीन लाइट' बताकर ख़ारिज़ कर दिया है। कांग्रेस ने कुछ देर पहले ही राहुल गाँधी की जान को ख़तरा बताया है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल जब अमेठी में नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो वे सात बार निशाने पर रहे। कांग्रेस का कहना है कि राहुल के सर पर सात बार 'ग्रीन लेज़र' लाइट दिखी जो संभवत: स्नाइपर की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसकी जाँच करने और ख़तरे को टालने की माँग की। हालाँकि इस शिकायत पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि हमें कांग्रेस से राहुल की सुरक्षा में चूक की शिकायत मिली है। एसपीजी के निदेशक ने सूचना दी है कि वीडियो क्लिपिंग में दिख रही 'ग्रीन लाइट' कांग्रेस के एक फ़ोटोग्राफ़र के एक मोबाइल फ़ोन की है।
मोबाइल की ग्रीन लाइट को कांग्रेस ने बताया राहुल पर ख़तरा: गृह मंत्रालय
- देश
- |
- 11 Apr, 2019
क्या राहुल गाँधी की जान को ख़तरा है? कांग्रेस का कहना है कि राहुल जब अमेठी में नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो वे सात बार निशाने पर रहे। गृह मंत्रालय ने कहा है कि वीडियो में दीख रही 'ग्रीन लाइट' मोबाइल की है।
