loader

कोरोना: 24 घंटों में कोरोना के 47,262 मामले,  275 लोगों की मौत

बुधवार को कोरोना के मामलों ने एक बार फिर 40 हज़ार के आंकड़े को पार किया। देश में 24 घंटों में कोरोना के 47,262 नए मामले सामने आए और 275 लोगों की मौत हुई। भारत में अब तक कुल 

1,17,34,058 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,60,441 लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो चुकी है। 

महाराष्ट्र फिर टॉप पर

महाराष्ट्र में एक बार फिर डराने वाला आंकड़ा सामने आया और 24 घंटों में 28,699 नए मामले सामने आए। बीते दिन यह आंकड़ा 24,645 था। इसके अलावा 132 लोगों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के कुल एक्टिव मामलों के 83 फ़ीसदी मामले हैं और बीते कुछ दिनों से लगातार 25 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक 53,589 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 

ताज़ा ख़बरें

मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के 3,512 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई के नजदीकी इलाक़ों कल्याण-डोंबिवली और ठाणे में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होने लगे हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई।

पंजाब में हालात चिंताजनक

कोरोना का यूके स्ट्रेन यानी इंग्लैंड में पाया गया नये क़िस्म का कोरोना संक्रमण पंजाब में तेज़ी से फैल रहा है। पंजाब में कोरोना संक्रमण के 401 सैंपल में से 81 फ़ीसदी यूके स्ट्रेन के ही वायरस मिले हैं। यह वह वायरस है जो सामान्य कोरोना के मुक़ाबले 70 फ़ीसदी ज़्यादा तेज़ी से फैलता है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यूके स्ट्रेन यानी नये क़िस्म का कोरोना बी117 युवा आबादी को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड में अधिकारियों ने पाया है कि कोविशील्ड वैक्सीन इसके ख़िलाफ़ प्रभावी है। 

महाराष्ट्र और पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक से बढ़े हुए मामले सामने आ रहे हैं। 

जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, वहां की राज्य सरकारों ने लोगों को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने का आदेश दिया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, हाथों को बार-बार धोना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। इसके अलावा एहतियाती क़दम उठाते हुए भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। 

देश से और ख़बरें

एहतियाती क़दम

महाराष्ट्र में 31 मार्च तक सभी दफ़्तरों में 50 फ़ीसदी लोगों को ही आने को कहा गया है। इसके अलावा राजस्थान की सरकार ने 8 राज्यों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है और जिन लोगों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, 25 मार्च से उन्हें राज्य में नहीं आने दिया जाएगा। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शामिल हैं। 

दिशा-निर्देश जारी

तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 1 अप्रैल से लागू होंगे। इसके तहत राज्यों से टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि हर राज्य और केंद्र-शासित क्षेत्र अपने आकलन और अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्थानीय शहर-कस्बों, डिवीजन-सब डिवीज़न के स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। हालात इसलिए चिंताजनक हैं क्योंकि एक साल बाद कोरोना फिर से लौट रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें