गली-गली, गांव-गांव और घर-घर तक कोरोना वायरस का ख़ौफ़ है। हर शख़्स मुंह पर मास्क लगाये और इस वायरस के फैलने को लेकर बात करता दिख रहा है। इस वायरस के संक्रमण का ख़तरा वैसे तो सभी जगह है लेकिन घनी बस्तियों, महानगरों की सोसायटियों में, जहां थोड़ी सी जगह में हज़ारों लोग रहते हैं, वहां अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया तो, कैसे इतने लोगों को क्वरेंटीन किया जा सकेगा, यह सबसे बड़ी चिंता है।