क्या देश में कोरोना संक्रमण अब ख़त्म होने की ओर है? संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं उससे ऐसा सवाल उठना लाजिमी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के क़रीब 11 हज़ार नए मामले आए हैं। दिल्ली में तो 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। देश के 707 ज़िलों में से 25 फ़ीसदी ज़िलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है, जबकि 64 फ़ीसदी ज़िलों में हर रोज़ 20 से भी कम मामले आ रहे हैं। 3 फ़ीसदी यानी 21 ज़िलों में हर रोज़ 100 से ज़्यादा केस आ रहे हैं।
पॉजिटिव केस कम हुए तो क्या कोरोना संक्रमण ख़त्म हो रहा?
- देश
- |
- 10 Feb, 2021
क्या देश में कोरोना संक्रमण अब ख़त्म होने की ओर है? संक्रमण के जितने मामले आ रहे हैं उससे ऐसा सवाल उठना लाजिमी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के क़रीब 11 नए मामले आए हैं। दिल्ली में तो 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है।

पिछले चार महीने में स्थिति काफ़ी ज़्यादा सुधारी है। सितंबर के मध्य में ही सिर्फ़ 9 फ़ीसदी ज़िले थे जहाँ कोई भी नया मामला नहीं आ रहा था जबकि 28 फ़ीसदी ज़िलों में हर रोज़ औसत रूप से कम से कम 100 नये मामले आ रहे थे। देश में हर रोज़ सबसे ज़्यादा जितने कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे उसका अब 12 फ़ीसदी ही मामले आ रहे हैं। इसका मतलब साफ़ है कि संक्रमण का फैलना काफ़ी धीमा हो गया है। क्या इसका मतलब है कि संक्रमण ख़त्म होने को है?