आख़िर यह लॉकडाउन कब ख़त्म होगा? यह सवाल अपने-अपने घरों में बंद आम लोगों को तो परेशान कर ही रहा है और यही सवाल अफ़सरों से लेकर मंत्रियों तक के सामने भी है। इसी सवाल के उलझन में देश की अर्थव्यवस्था चलाने वाले हैं तो राज्यों की बागडोर संभाल रहे मुख्यमंत्रियों से लेकर देश की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री तक हैं। भले ही अभी तक साफ़ नहीं किया गया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन लॉकडाउन को हटाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।