आख़िर यह लॉकडाउन कब ख़त्म होगा? यह सवाल अपने-अपने घरों में बंद आम लोगों को तो परेशान कर ही रहा है और यही सवाल अफ़सरों से लेकर मंत्रियों तक के सामने भी है। इसी सवाल के उलझन में देश की अर्थव्यवस्था चलाने वाले हैं तो राज्यों की बागडोर संभाल रहे मुख्यमंत्रियों से लेकर देश की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री तक हैं। भले ही अभी तक साफ़ नहीं किया गया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन लॉकडाउन को हटाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
लॉकडाउन हटाने पर सरकार में चर्चा शुरू, क्या 14 अप्रैल से हटने लगेगा?
- देश
- |
- 5 Apr, 2020
आख़िर यह लॉकडाउन कब ख़त्म होगा? यह सवाल अपने-अपने घरों में बंद आम लोगों को तो परेशान कर ही रहा है और यही सवाल अफ़सरों से लेकर मंत्रियों तक के सामने भी है।

21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को ख़त्म हो रही है और ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि कहीं लॉकडाउन को बढ़ाया तो नहीं जाएगा। यह संदेह इसलिए भी बढ़ जाता है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या कम होनी शुरू नहीं हुई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने के उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है। कई राज्यों ने तो पूरी योजना भी बना ली है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई मंत्रियों की अनौपचारिक कमेटी में इस पर हलचल है।