कोरोना वायरस कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में अब काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं और यह संख्या अब 700 के पार हो गई है। इसके साथ ही देश में यह संख्या बढ़कर 724 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को 88 नये मामले आए थे। इसमें 47 विदेशी शामिल हैं जो भारत घूमने आए थे। देश में अब तक 66 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 17 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है।
कोरोना: भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 724 पहुँची, 17 की मौत
- देश
- |
- 27 Mar, 2020
कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में अब काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं और यह संख्या अब 700 के पार हो गई है। इसके साथ ही देश में यह संख्या बढ़कर 724 हो गई है।

सरकार ने हाल के दिनों में सख़्त क़दम उठाए हैं लेकिन लगता है इसका असर अब तक दिखना शुरू नहीं हुआ है। 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद से हर रोज़ 50 से ज़्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में तो क़रीब पौने दो सौ मामले बढ़े हैं।