कोरोना वायरस कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में अब काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं और यह संख्या अब 700 के पार हो गई है। इसके साथ ही देश में यह संख्या बढ़कर 724 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को 88 नये मामले आए थे। इसमें 47 विदेशी शामिल हैं जो भारत घूमने आए थे। देश में अब तक 66 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 17 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है।