loader

कोर्ट ने दिए मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश

मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने अतिरिक्त सीजेएम को अंसारी की मौत की जांच करने और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा। अदालत का यह फ़ैसला तब आया है जब अंसारी के परिजनों ने मौत को लेकर सवाल उठाए हैं। 

इससे पहले दिन में उनके बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता को जेल में 'धीमा जहर' दिया गया। उमर अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे पिता ने हमें बताया था कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि अब पूरा देश इसके बारे में जानता है।

ताज़ा ख़बरें

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने जेल में 'धीमा जहर' देने के जिस तरह का दावा किया है, ऐसा ही दावा अंसारी के भाई और ग़ाज़ीपुर सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भी किया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ज़ल अंसारी ने कहा, 'मुख्तार ने कहा कि उन्हें जेल में खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था। ऐसा दूसरी बार हुआ। करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था। और, हाल ही में 19 मार्च को उन्हें फिर से यह दिया गया। जिसके कारण उनकी हालत खराब थी।'

अस्पताल में उनसे मुलाकात करने वाले उनके भाई अफ़ज़ल अंसारी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा था, 'मेडिकल कॉलेज ने एक टीम बनाई है और इलाज जारी है। वह आईसीयू में हैं और मैं उनसे पांच मिनट के लिए मिला। वह सचेत हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया गया है। ....अगर बांदा का अस्पताल उचित इलाज नहीं कर सकता है, तो उन्हें समय पर रेफर किया जाना चाहिए।' अफजल ग़ाज़ीपुर से मौजूदा सांसद हैं।

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि वे पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दफनाने के लिए गाजीपुर ले जाएंगे। पुलिस ने शव को बांदा से गाजीपुर तक लगभग 380 किमी की दूरी तक सड़क के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाने के लिए पहले ही एक रूट प्लान तैयार कर लिया है।
पिछले दो वर्षों में आठ मामलों में दोषी ठहराए गए 63 वर्षीय अंसारी बांदा जेल में बंद थे। वह पूर्वी यूपी के मऊ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। वह एक हिस्ट्रीशीटर थे और उनके खिलाफ यूपी और दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 65 मामले थे।
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जहर देने के आरोप के बावजूद सरकार ने अंसारी के इलाज पर ध्यान नहीं दिया। राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी ने कहा कि अंसारी के जहर दिए जाने के आरोपों को 'गंभीरता से नहीं लिया गया'।
देश से और ख़बरें

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए राज्य भर में निषेधाज्ञा जारी की है। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है, बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बांदा, मऊ, गाज़ीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें