प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ मेले को पिछले हफ्ते जब बम से उड़ाने की धमकी मिली तो देश दहल गया। धमकी देने वाले का नाम नासिर पठान बताया गया। लेकिन नासिर पठान पुलिस जांच में आयुष जायसवाल निकला। सोशल मीडिया पर फौरन मुस्लिम आतंकियों के नाम गिनाये जाने लगे। मुस्लिम सहम गये, क्योंकि कुंभ में ऐसी घटना को अंजाम देने के नतीजों को वो जानते थे। गोधरा में ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद गुजरात में हुए दंगे आज भी एक बदनुमा दाग बने हुए हैं। लेकिन यह अफसोसनाक बात है कि ऐसा ट्रेंड या प्रवृत्ति देश में बढ़ रही है। युवक मुस्लिम नाम रखकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं या ऐसा सोच रहे हैं। लेकिन ऐसा करने वाले सिर्फ हिन्दू युवक नहीं हैं। मुस्लिम युवक भी इस आदत को अपना रहे हैं जो देश के लिए खतरनाक है।
नफरत का बाजारः मुस्लिम नाम रखकर अपराध, देश में बढ़ रहा खतरनाक ट्रेंड
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
देश में ऐसे युवकों की तादाद बढ़ रही है जो मुस्लिम नाम रखकर अपराध कर रहे हैं। लेकिन पुलिस और जांच एजेंसियों की नजरों से नहीं बच पाते, जब उनका पर्दाफाश होता है तो उनका धर्म अलग निकलता है। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी राष्ट्रभक्त बताने लगते हैं। उनके अपराध को अच्छा अपराध बताया जाता है। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के मुकाबले छोटा राजन को देशभक्त डॉन बताने से यह सिलसिला शुरु हुआ था जो अब नफरत के पूरे बाजार में बदल गया है। जानिए इस रिपोर्ट से इस खतरनाक ट्रेंड कोः

आयुष जायसवाल जो नासिर पठान बनकर धमकी दे रहा था