मास्क न पहनने के कारण सीआरपीएफ़ के एक कमांडो को एक पुलिस स्टेशन में लोहे की जंजीर से बांध कर रखे जाने का आरोप है। यह घटना 23 अप्रैल को कर्नाटक में हुई है। कमांडो सचिन सावंत इन दिनों छुट्टी पर बेलगावी स्थित अपने घर आया हुआ था और सादे कपड़ों में ही घर से बाहर निकला था।
मास्क न पहनने पर कमांडो को पुलिस स्टेशन में जंजीर से बांधकर रखने का आरोप
- देश
- |
- 27 Apr, 2020
मास्क न पहनने के कारण सीआरपीएफ़ के एक कमांडो को कर्नाटक के एक पुलिस स्टेशन में लोहे की जंजीर से बांध कर रखे जाने का आरोप है।

कमांडो सचिन सावंत।
कमांडो ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर पीटा और फर्श पर बैठाए रखा। कमांडो सावंत एंटी-माओवादी कोबरा यूनिट में तैनात हैं। फर्श पर बैठे और हथकड़ी व जंजीर से बंधे कमांडो की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।