बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। गुजरात में इस चक्रवाती तूफान से बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है। चक्रवात के आने से पहले ही क़रीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया था। लेकिन कम से कम दो लोगों के मारे जाने की ख़बर है। हालाँकि, डिजास्टर मैनेजमेंट का कहना है कि चक्रवात की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। तेज हवा से पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए, सड़कें अवरुद्ध हो गईं। तटीय क्षेत्रों में क़रीब 1000 गांवों में बिजली गुल हो गई है।