कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों की सूची में भारत भले ही तीसरे स्थान पर है, लेकिन हर रोज़ संक्रमण के जो मामले अब आने लगे हैं उसमें भारत दूसरे स्थान पर आ गया है। यह काफ़ी चिंताजनक स्थिति है। यह इसलिए कि यदि भारत में संक्रमण की रफ़्तार ऐसे ही बनी रही तो भारत जल्द ही सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में भी दूसरे स्थान पर आ जाएगा। और तब पहले स्थान पर काबिज अमेरिका में आँकड़े शायद भारत से काफ़ी ज़्यादा नहीं रहें। यह इसलिए कि मशहूर अमेरिकी संस्था मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते टीका या दवा इजाद नहीं की गई तो भारत की स्थिति सबसे बुरी होगी और यहाँ संक्रमितों की तादाद 2.87 लाख प्रतिदिन हो सकती है।
कोरोना: हर रोज़ संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर भारत; स्थिति कितनी ख़राब?
- देश
- |
- 20 Jul, 2020
सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों की सूची में भारत भले ही तीसरे स्थान पर है, लेकिन हर रोज़ संक्रमण के जो मामले अब आने लगे हैं उसमें भारत दूसरे स्थान पर आ गया है।

यदि किसी देश में हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले क़रीब 3 लाख आने लगें तो स्थिति को संभालना कितना मुश्किल होगा, इसका अंदाज़ा अभी ही लगाया जा सकता है।