आईआईटी कानपुर ने कोरोना की जिस चौथी लहर की आशंका जताई थी क्या अब उसके संकेत मिलने लगे हैं? दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका में भी संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। चीन में तेज़ी से मामले बढ़ने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इजराइल में नया वैरिएंट मिला है। और भारत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की है। तो क्या ये कोरोना की अगली लहर के संकेत हैं?
क्या कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत मिलने लगे?
- देश
- |
- 17 Mar, 2022
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के क्या मायने हैं? क्या एक नयी लहर आने वाली है? जानिए, डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा है और भारत सरकार की क्या तैयारी है।

सबसे ताज़ा मामला इज़राइल का है। इसने कहा है कि उसने एक नए कोविड वैरिएंट के दो मामले दर्ज किए हैं। इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह वैरिएंट अभी भी दुनिया भर में अज्ञात है। हालाँकि इज़राइल की महामारी पर कार्रवाई करने वाली संस्था के प्रमुख ने नए वैरिएंट के बारे में आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है।