दिल्ली एयरपोर्ट को फिश मार्केट के धब्बे से बचाने के लिए तमाम केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्या वह आईजीआई हवाई अड्डे पर "सर्विसेज क्वॉलिटी जरूरतों" को पूरा करने में विफल रहा है। सरकार और डायल के करार में उसने सारी इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी सेवाएं देने का वादा किया था।