दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था और भीड़ के हालात बदलने को तैयार नहीं है। शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जोरशोर से घोषणा की थी कि वो एक्शन प्लान लागू करने जा रहा है, जिसके बाद हालत सुधरेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालात जस के तस हैं। डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ने के लिए आपको साढ़े तीन घंटे और इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए आपको चार घंटे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना पड़ेगा। हालात के मद्देनजर अब एक संसदीय समिति ने कल 15 दिसंबर को डायल के सीईओ को तलब किया है। डायल दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करता है।
दिल्ली एयरपोर्टः संसाधन नहीं बढ़ेंगे तो फिश मार्केट ही बनेगा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट बढ़ती भीड़ के कारण चर्चा में है। लोग इसे फिश मार्केट कहने लगे हैं। हकीकत भी यही है कि वक्त के साथ इस एयरपोर्ट पर संसाधन नहीं बढ़े। हर कोई अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। जानिए एक शानदार एयरपोर्ट के मछली बाजार में तब्दील होने की कहानीः
