दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक कार्यक्रम में सांप्रदायिक और विभाजनकारी भाषण देने के लिए सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ दायर एक याचिका पर पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है।
विवादास्पद सुरेश चव्हाणके पर कोर्ट ने कार्रवाई रिपोर्ट माँगी
- देश
- |
- 27 Jan, 2022
नफ़रत वाले भाषण देने का आरोप झेलते रहे सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के मामले में पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट क्यों मांगी गई है?

वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ एसक्यूआर इलियास ने यह केस दायर किया था। उनका बेटा, जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद, वर्तमान में दिल्ली दंगों से संबंधित यूएपीए मामले में न्यायिक हिरासत में है, जिसमें एक सत्र अदालत उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है।