अधिकारियों ने बताया कि टी 3 टर्मिनल पर कुछ बदलाव डायल ने किए हैं। जिसके नतीजे जल्द ही मिलेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वेटिंग टाइम के रीयल (असली) अपडेट दिए जाएंगे, ताकि यात्री उसके अनुसार अपना शेड्यूल बना सकें। तमाम डिपार्टचर गेट पर ट्रैफिक मार्शल खड़े किए गए हैं ताकि आने जाने वालों की भीड़ आपस में मिल न सके और न कोई अव्यवस्था हो सके। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी सभी एयरलाइंस से कहा था कि वो दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं ताकि यात्रियों के चेक-इन में कोई समस्या नहीं आए।