कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मुद्दे पर देश में कई शहरों के डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की है। इधर, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोमवार को तब इस्तीफा दे दिया जब कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षुओं ने सोमवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखी। वे महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर और मेडिकल छात्र डॉ. संदीप घोष के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। घोष ने कहा कि इस जघन्य अपराध के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता मेरी बेटी जैसी थी। उन्होंने कहा, 'एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। भविष्य में किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।'
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या: कॉलेज प्रिंसिपल का इस्तीफा, देश भर में डॉक्टर हड़ताल पर
- देश
- |
- 12 Aug, 2024
महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव गुरुवार रात पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। इसके बाद डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और कई अन्य शहरों के डॉक्टरों ने घोषणा की है कि मामले की जांच पूरी होने तक सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद रहेंगी। प्रदर्शनकारी सभी मेडिकल स्टाफ के लिए पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद ये हालात बने हैं।