कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मुद्दे पर देश में कई शहरों के डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की है। इधर, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोमवार को तब इस्तीफा दे दिया जब कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षुओं ने सोमवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखी। वे महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर और मेडिकल छात्र डॉ. संदीप घोष के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। घोष ने कहा कि इस जघन्य अपराध के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता मेरी बेटी जैसी थी। उन्होंने कहा, 'एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। भविष्य में किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।'