अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि इस बार के भारत दौरे पर वह किसी व्यापार समझौते पर दस्तख़त नहीं करेंगे। फिर वह क्यों भारत आ रहे हैं? क्या उनका मक़सद भारत को कुछ दिए बग़ैर अरबों रुपये का रक्षा उपकरण बेचना है? क्या वह चीन की घेराबंदी करने के लिए अपनी प्रशांत महासागर नीति भारत पर थोप उसे दक्षिण एशिया की राजनीति में अपना मुहरा बनाना चाहते हैं?