बुधवार तड़के नेपाल में जबरदस्त भूकंप आया और इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं।
नेपाल में भूकंप से 6 की मौत, दिल्ली-एनसीआर में भी तगड़े झटके
- देश
- |
- 9 Nov, 2022

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार समेत उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में भी तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या किसी अन्य नुकसान की खबर नहीं है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नेपाल में बुधवार तड़के 1.57 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र भी नेपाल में था। इससे पहले मंगलवार रात को 8.52 बजे 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप आया और रात को ही 9.41 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। लेकिन 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए।
नेपाल के डोटी जिले में भूकंप के बाद कई घर गिर गए हैं। घर गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार समेत उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में भी तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या किसी अन्य नुकसान की खबर नहीं है।


























