हर रोज़ कोरोना मामलों में गिरावट के साथ ही चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव प्रचार वाले नियमों में ढील दी है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए जबकि उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में ही सभी सीटों के लिए सोमवार को चुनाव होने हैं। इसके बाद यूपी में पाँच चरणों के चुनाव और पंजाब व मणिपुर में भी मतदान होने बाक़ी हैं।