बीजेपी चुनावी चंदा कमाई में बहुत आगे निकल गई है। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें चुनावी चंदे से राजनीतिक दलों को हुई कमाई के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले, भाजपा को डोनेशन पिछले साल के मुकाबले 87% बढ़कर 3,967.14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। हालांकि चुनावी बांड के जरिये चंदे से कमाई आधे से भी कम हो गई। 2023-2024 की बीजेपी ऑडिट रिपोर्ट से पता चलता है कि चंदा देने वालों का योगदान 2022-2023 में 2,120.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-2024 में 3,967.14 करोड़ रुपये हो गया।