कहाँ जा रही है अर्थव्यवस्था, क्या कर रही है सरकार?
अर्थव्यवस्था के 8 कोर सेक्टर में निगेटिव ग्रोथ हुआ है, यानी विकास तो नहीं हुआ है, उसके उलट वह पीछे खिसका है। क्या अर्थव्यवस्था ऐसी जगह पहुँच चुकी है, जहाँ से निकलने की उम्मीद फ़िलहाल तो नहीं है। कहाँ जा रही है अर्थव्यवस्था और क्या कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार?