तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 19 फरवरी को तलब किया है। उनको दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उनके बयान देने के बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को किया तलब
- देश
- |
- 15 Feb, 2024
महुआ मोइत्रा पर उपहार के बदले अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगने के बाद अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानिए क्या आरोप है।

महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ सीबीआई भी जाँच कर रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर उपहार के बदले बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के कहने पर अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया था। उनके आरोपों पर संसद की एथिक्स कमिटी को पड़ताल करने के लिए कहा गया था।