तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 19 फरवरी को तलब किया है। उनको दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उनके बयान देने के बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।