चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया। देश के सबसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्यों में शुमार बिहार में 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह शेड्यूल तय किया गया है।
चुनाव आयोग का ऐलान- बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 को नतीजे
- देश
- |
- |
- 6 Oct, 2025
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में मतदान की तारीखों का ऐलान सोमवार 6 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव ने कर दिया है। हालांकि एसआईआर के ज़रिए जिन मतदाताओं के नाम डिलीट किए गए हैं, उन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उससे पहले ऐलान हो गया है।

ज्ञानेश कुमार सीईसी