चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया। देश के सबसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्यों में शुमार बिहार में 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह शेड्यूल तय किया गया है।