पीएम मोदी गुरुवार को सबसे पहले मध्य प्रदेश के बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। इसी प्रोजेक्ट के तहत एमपी में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला शामिल है। यानी एमपी में विकास की जो गंगा गुरुवार को बहाई जाएगी, वो काम भविष्य में होने हैं।
चुनाव नजदीक, एमपी-छत्तीसगढ़ के लिए आज खुलेगा सरकारी खजाना
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
एमपी और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है। इससे पहले की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो, सरकारी खजाना लुटाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीएम मोदी गुरुवार 14 सितंबर को इसी सिलसिले में दोनों राज्यों में जा रहे हैं।
